धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता : रैना

नई दिल्ली, 16 मई (वार्ता) : बायें हाथ के धुरंधर बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने बुधवार को कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल-11 में इस समय जिस तरह का विध्वंसक प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुये कोई उनकी जगह नहीं ले सकता। चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य और ट््वंटी 20 के महारथी बल्लेबाज़ रैना ने गुड़गांव में एसिक्स की नयी फुटवीयर रेंज लांच करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में धोनी के करियर को लेकर पूछे जाने पर कहा,॑ धोनी इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि फिलहाल कोई धोनी की जगह ले सकता है। वह  इतना अच्छा खेल रहे हैं कि जब तक चाहे तो खेल सकते हैं। रैना ने साथ ही कहा,॑धोनी मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर रही है और आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। टीम के प्रदर्शन का श्रेय कप्तान को जाता है जो अपने प्रदर्शन और कौशल से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। बायें हाथ के बल्लेबाज़ रैना आईपीएल में पहले आठ साल धोनी के साथ चेन्नई टीम में खेले थे लेकिन चेन्नई को दो साल निलंबित किये जाने के बाद रैना ने नई टीम गुजरात लांयस की कप्तानी की थी। आईपीएल के 11वें सत्र में चेन्नई की टीम वापिस लौटी और उसके तीन पुराने खिलाड़ी धोनी, रैना तथा रवींद्र जडेजा रिटेन किये गये। चेन्नई की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और रैना मानते हैं कि टीम का मनोबल इस समय काफी ऊंचा हो चुका है। उन्होंने कहा,॑टीम के ड्रैसिंग रूम में शानदार माहौल है, हम अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद है कि टीम मुंबई में फाइनल खेलेगी।