उत्तर भारत में आंधी-बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली, 16 मई (भाषा, उपमा डागा पारथ) : राष्ट्रीय राजधानी में कल देर रात धूल भरी आंधी आने के बाद भारतीय मौसम विभाग ने आज अगले 72 घंटे में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में फिर से आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। सुबह जारी किए गए चेतावनी बुलेटिन में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में 50 से 70 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने तथा गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कल भी आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आई आंधी में 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। कल देर रात करीब 3 बजे शुरू हुई धूल भरी आंधी के दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष (पी सी आर) को 78 फोन कॉल आयीं। पुलिस ने बताया कि पीसीआर को पेड़ गिरने की 59 फोन कॉल, बिजली के खंभे गिरने की पांच फोन कॉल और दीवार या होर्डिंग गिरने की 11 फोन कॉल आईं। इसके अलावा आंधी में कार के क्षतिग्रस्त होने की चार फोन कॉल और वाहनों को क्षति पहुंचने की 14 फोन कॉल आईं।