देश में राजनीतिक माहौल अशांत, आम चुनाव से पहले करो प्रार्थनाएं - आर्कबिशप 

नई दिल्ली, 22 मई - दिल्ली के आर्कबिशप ने एक खत लिखकर राजनैतिक विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने 'अशांत राजनैतिक वातावरण' का ज़िक्र किया है, जिसकी वजह से लोकतंत्र तथा धर्मनिरपेक्षता को खतरा है, तथा इसमें सभी पादरियों से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 'देश के लिए प्रार्थना' करने का आग्रह किया गया है। दिल्ली के आर्कबिशप अनिल कूटो ने अपने खत में प्रार्थना अभियान चलाने तथा प्रत्येक सप्ताह में एक दिन 'देश की खातिर' उपवास रखने के लिए कहा है।