इस वर्ष राम मंदिर के लिए शुरू होंगे कार्यक्रम : आलोक कुमार

जालन्धर, 26 मई (शिव): विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान व सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील श्री आलोक कुमार ने कहा है कि इस वर्ष के आखिर तक आयोध्य में श्री राम मंदिर बनाने के कार्यक्रम शुरू कर दिए जाएंगे, क्योंकि राम मंदिर का केस लड़ रहे वकीलों ने भी उन्हें भरोसा दिया है कि वह केस जीतेगें जिस कारण उन्हें आशा है कि केस जीतने के बाद इस वर्ष श्री राम मंदिर के विशाल निर्माण के लिए इस वर्ष ही प्रोग्राम शुरू हो जाएंगे। बजरंग दल के नेता योगेश धीर के घर पहुंचे श्री आलोक कुमार पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। आर.एस.एस. के साथ जुड़े रहे विहिप नेता ने दोहराया है कि सभी पार्टियां सहमत हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही होता है तथा वह अब इस फैसले का इंतजार किया जा रहा है। एक सवाल के पूछे जाने पर विहिप प्रधान ने कहा कि विहिप इसकी तैयारियां 1992 से ही कर रहे हैं। आयोध्या में बनी वर्कशाप में अब भी दिन-रात काम चल रहा है। राम मंदिर बनने के हक में फैसला आने वह दूसरे पक्ष द्वारा विरोध होने की आशंका के बारे पूछे सवाल व विहिप नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना पड़ेगा लेकिन यदि कोई थोड़ा बहुत विरोध करेगा तो कानून व्यवस्था को संभालने का काम सरकार ने करना है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में पहले भी पेशकश हो चुकी है कि उत्तर प्रदेश के सरियो दरिया पार दूसरे वर्ग के विशाल धार्मिक स्थान बना सकता है। इसके लिए पूरी मदद की जाएगी। कांग्रेस द्वारा इस मामले की सुनवाई आगे डालने के लिए किए जा रहे प्रयत्न बारे पूछे सवाल पर में उन्होंने कहा कि अपना आधार छीनने के डर से ही वह इस मामले पर आगे सुनवाई के लिए प्रयत्न करती रही है। इस संदर्भ में एस.सी. एक्ट के बारे पूछे सवाल श्री आलोक कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस एक्ट में दखल नहीं देना चाहिए था। जात के आधार पर उठ रहे तनाव को मंदभागा बताते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को इनसे खतरा है व सभी को मिल कर रहना चाहिए।