धमकी भरे पत्र ने उड़ाई रेलवे मंडल की नींदें

फिरोज़पुर, 8 जून (कुलबीर सिंह सोढी): देश में दिन-ब-दिन बढ़ रहे आंतकी हमलें व धमकियों से देश की जनता जहां पर परेशान होती हैं, वहीं पर देश की सुरक्षा कर रही फौज़ पर भी प्रश्नीय चिन्ह लग जाता हैं। देश का माहौल ़खराब करने के लिए आंतकी संगठन कई प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने के लिए धमकी भरे पत्र व अंजाम देते हैं। इसी प्रकार रेलवे मंडल फिरोज़पुर के कुछ स्टेशनों को उड़ाने के लिए आंतकी संगठन लशकरे तौयबा की तरफ से मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार को डाक सेवा के जरिऐं धमकी पत्र भेजा गया, जिसमें फिरोज़पुर मंडल के रेलवे स्टेशन फिरोज़पुर छावनी, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सहित कई अन्य स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हैं। इसके अतिरिक्त पत्र में अंबाला, दिल्ली रेल मंडल के अन्य स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई। रेलवे मंडल के प्रबंधक ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इसके मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल, जीआर.पी व ज़िला पुलिस मिलकर स्टेशनों पर चौकसी रख रही हैं और आने-जाने वाले यात्रियों व गाड़ियों की बारीकी से जांच कर रही हैं।