कठुआ मामले की सुनवाई दौरान कोई भी गवाह नहीं हुआ पेश

पठानकोट, 8 जून (चौहान, शर्मा)  : कठुआ मामले की आठवें दिन की सुनवाई ज़िला एंव सैशन कोर्ट पठानकोट में शुरु हुई। आज कोर्ट में गवाहों को पेश होना था जिसके लिये 17 गवाहों को सम्मन भी किये गये थे। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक हालांकि सम्मन तामील भी करवाये गये थे पर आज अदालत में गवाही के पहले दिन कोई भी गवाह पेश न हुआ, जिसे लेकर अदालत कुछ खफा हो गई। जिला एवं सैशन जज डॉ. तेजविन्द्र सिंह ने एसएसपी क्राइम जम्मू को पहले दिन अदालत में कोई गवाह पेश न होने पर खुद 11 जून को जवाब देने के लिये कहा है। उन्होंने डीजीपी को भी इसका जवाब देने के लिये कहा कि सम्मन तामील होने के बाद भी गवाह क्यों अदालत में पेश नहीं हुये? उधर आज अदालत में एडवोकेट ईला भी पेश हुयीं। बताया जा रहा है कि आगे से अदालत की समय सारिणी को बदलने की बात कही गई है। जिसके बाद अब सोमवार को कठुआ मामले की सुनवाई सुबह 11 बजे से शुरु होगी।