जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी से तोड़ा गठबंधन 

जम्मू,19 जून - जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन वाली सरकार गिर चुकी है। आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह फैसला लिए जाने की खबर है। भाजपा नेता राम माधव ने अन्य नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में जो परिस्थिति बनी है जिसे लेकर बैठक हुई। सभी से इनपुट लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व अन्य ने फैसला लिया है कि भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर में इस सरकार के साथ आगे चलना संभव नहीं होगा। सरकार गिरने के बाद महबूबा मुफ्ती को अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।