सायना बाहर, श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में

बुकित जलील, 28 जून (वार्ता) : गैर वरीयता प्राप्त भारत की सायना नेहवाल दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागूची से गुरूवार को लगातार गेमों में 15-21 13-21 से हारकर मलेशियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में बाहर हो गयीं जबकि चौथी सीड किदाम्बी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के वांग जू वेई को 22-20, 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। सायना ने पहले दौर में हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-12, 21-16 से पराजित किया था लेकिन विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी से एक बार फिर पार नहीं पा सकीं। इस हार के बाद सायना का यामागूची के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 1-6 हो गया है। सायना ने आखिरी बार यामागूची को नवम्बर 2014 में चाइना ओपन में हराया था लेकिन उसके बाद से सायना ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ लगातार छह मैच गंवा दिए हैं। सायना इस साल उबेर कप में भी यामागूची से हारी थीं। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे दौर का मुकाबला 36 मिनट में गंवा दिया। विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने चीनी ताइपे के वांग जू वेई को 36 मिनट में 22-20, 21-12 से हराया और ताइपे के खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-0 कर लिया। श्रीकांत का क्वार्टरफाइनल में 22वीं रैंकिंग के फ्रांस के ब्राइस लेवरदेज से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का 1-0 का रिकॉर्ड है।