कुमारस्‍वामी सरकार ने किसानों को दी राहत, पेट्रोल-डीजल के बढ़ाए दाम

नई दिल्ली, 05 जुलाई - कर्नाटक में लंबी खींचतान के बाद कांग्रेस और जेडीएस की बनी गठबंधन सरकार ने आज विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। कुमारस्वामी ने अपना पहला बजट पेश करते हुए राज्‍य के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए उनका दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ कर दिया है। बजट में इसके लिए 34,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार ने एक और जहां किसानों का कर्ज माफ किया है। परंतु कुमारस्वामी के बजट में की गई एक घोषणा ने सबको हैरान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स को 2 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, उनके इस प्रस्ताव के बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी होने वाली है।