स्वीडन को हराना मुश्किल : जेन एंडरसन

समारा, 6 जुलाई (एजैंसी) : इंग्लैंड के खिलाफ कल होने वाले फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच से पहले स्वीडन के कोच जेन एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम का ‘‘ विश्लेषण करना आसान है लेकिन उसे हराना काफी मुश्किल है ’’। स्वीडन कल का मैच जीतने पर 1994 के बाद पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाएगा। 1994 में अंतिम चार में स्वीडन ब्राजील से 0-1 से हार गया था और आगे ब्राजील ने ही विश्व कप जीता था। स्वीडन विश्व कप के लीग चरण के मैचों के बाद अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा था। ग्रुप में गत विजेता जर्मनी की टीम भी थी जो पहले ही राउंड के बाद विश्व कप से बाहर हो गयी। एंडरसन ने आज संवाददाताओं से कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि एक बार एक कोच ने अपनी टीम के लिए कहा था कि उसका विश्लेषण करना आसान है लेकिन उसे हराना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है कि यह बात हमारे लिए सही है। ’’ स्वीडन पिछले आठ मैचों में इंग्लैंड से केवल एक बार हारा है जब यूरो कप , 2012 में ग्रुप स्टेज के दौरान इंग्लैंड ने उसे 3-2 से मात दी थी। लेकिन कोच का कहना है कि पिछले रिकार्ड बेमानी हैं। उन्होंने कहा , ‘‘ हमारी टीम पूरी तरह अलग है और ऐसा उनके भी साथ है। इसलिए पहले जो भी हुआ , उसका महत्व नहीं है।’’