नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल जीवन बदलने वाला पल: कैफ

नई दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी) : हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा है कि 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल उनके जीवन को बदलने वाला पल साबित हुआ। कैफ ने उस नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच की 16वीं वर्षगांठ (13 जुलाई) को ही क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कैफ ने कहा, ‘13 जुलाई मेरे जीवन को बदलने वाला पल था। वो मैच हम तब जीते थे जब किसी ने उम्मीद नहीं की थी। मेरे माता-पिता भी मैच छोड़कर फिल्म देखने चले गए थे। मैदान में मौजूद दर्शक भी धीरे-धीरे बाहर जाने लगे थे।’ कैफ ने नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच में 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई भारतीय पारी को युवराज सिंह के साथ संभाला था और छठे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी। कैफ ने लार्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। कैफ उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। कैफ ने उस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच को भी याद किया।