बेंगलुरु कैफे विस्फोट: एन.आई.ए. ने मुख्य आरोपी समेत दो की पहचान की

नई दिल्ली, 5 अप्रैल- राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 1 मार्च को बेंगलुरु के एक कैफे में विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन ताहा की सह-साजिशकर्ता के रूप में पहचान की है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि फरार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयासों के तहत एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ली है। बता दें कि बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड के आईटीपीएल रोड स्थित कैफे में विस्फोट के दौरान कई लोग घायल हो गए थे. एजेंसी ने 29 मार्च को प्रत्येक भगोड़े की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए मामले में सबूत और जानकारी जुटाने के लिए फरार और गिरफ्तार आरोपियों के कॉलेज और स्कूल के दोस्तों सहित सभी परिचितों को बुला रही है और जांच कर रही है।