अगर लोग बीफ न खाएं, तो रुक जाएगी मॉब लिंचिंग - इंद्रेश कुमार 

रांची, 24 जुलाई - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार हिंदू जागरण मंच की इकाई का उद्धाटन करने के लिए झारखंड पहुंचे हुए थे। रांची में उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर लोग बीफ खाना छोड़ दें, तो मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं रुक सकती हैं। राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में हुई रकबर खान की हत्या पर पूछे गए सवाल के जवाब में इंद्रेश कुमार ने यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया का ऐसा कोई भी धर्म नहीं है, जो गोहत्या की इजाजत देता हो। इंद्रेश कुमार ने दावा किया कि इस्लाम से लेकर ईसाई धर्म के अंदर गोहत्या की कोई जगह नहीं है।