आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट बने नंबर वन बल्लेबाज

नई दिल्ली, 05 अगस्त - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन गए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी। कोहली ने पहली पारी में जहां 149 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में भी विराट के बल्ले से अर्धशतक निकला। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।कोहली से पहले सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग औऱ दिलीप वेंगसरकर भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज रह चुके हैं।