भारत व पाक के 95 प्रतिशत से अधिक लोग शांति व बेहतर रिश्ते चाहते हैं : माणक

अमृतसर, 5 अगस्त (जसवंत सिंह जस्स) : भारत व पाकिस्तान के 95 प्रतिशत से अधिक आम लोग दोनों देशों में शांति, दोस्ती व बेहतर रिश्ते चाहते हैं और इस बात को हाल ही में पाकिस्तान में हुए चुनावों मौके वहां की जनता द्वारा कट्टड़पंथियों को नकार कर पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है। इस बात का प्रगटावा हिंद-पाक दोस्ती मंच के महासचिव, साफमा की पंजाब इकाई के को-अर्डिनेटर सतनाम सिंह माणक ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। वह हिंद-पाक दोस्ती मंच, फोकलोर रिसर्च अकादमी, साफमा, पंजाब जागृति मंच व पाक-इंडिया पीपल्ज़ फॉर डैमोक्रेसी फ्रंट के सहयोग से 13-14 अगस्त को यहां करवाए जा रहे 23वें हिंद-पाक दोस्ती सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। फोकलोर रिसर्च अकादमी के प्रधान रमेश यादव ने कहा कि दोनों देशों के मध्य सांझ के सेतु निर्मित करने के लिए उनकी संस्थाओं द्वारा लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे हैं जोकि भविष्य में भी जारी रहेंगे। पंजाब नाटशाला में 13-14 अगस्त को होगा समागम : श्री माणक व रमेश यादव ने समागमों के विवरण देते हुए बताया कि 13 अगस्त को शाम 6.30 बजे पंजाब नाटशाला में अजोका थिएटर लाहौर की निर्देशिका व अमन तथा दोस्ती के लिए लम्बा समय कार्यशील रही महीदा गौहर सम्बन्धी दस्तावेजी फिल्म दिखाई जाएगी व मानवाधिकार कार्यकर्ता आसमां जहांगीर व मुंन्नू भाई की याद को समर्पित सूफी गायन होगा, जिसमें पाकिस्तान से भी गौहर के परिवारिक सदस्य व अन्य शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को सुबह 10 बजे इसी स्थान पर ‘भारत-पाकिस्तान सम्बन्ध समस्याएं व संभावनाएं’ विषय पर सैमीनार होगा और शाम को सभ्याचारक समागम उपरांत देर आधी रात को अटारी सीमा में हर वर्ष की तरह अमन व दोस्ती की दुआ के लिए मोमबत्तियां जलाई जाएंगी। इस मौके पर अकादमी के जनरल सचिव रंजीव शर्मा, राजिंदर सिंह रूबी अटारी, प्रो. एस. छीना, करमजीत कौर जस्सल, शायरा सिमरत गगन, गुरजिंदर सिंह बघियाड़ी, हरजीत सिंह सरकारीया, हरजीत सिंह लाडी, कमल गिल, गुरप्रीत सिंह कदगिल, गुरवेल सिंह अचिंतकोट, प्रिं. अवतार सिंह, बल्ले-बल्ले ढाबे वाले गोल्डी व ओंकार सिंह राजाताल सहित अन्य शख्सियतें उपस्थित थीं।