बारिश से टोरंटो जलथल

टोरंटो, 8 अगस्त (सतपाल सिंह जौहल) : गत 24 घंटों में टोरंटो में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। कुछ इलाके पानी में घिर गए और बाढ़ जैसे हालात बन गए। कुछ घरों में एक मीटर तक पानी भर गया, जिससे बेसमिंटों को बड़ा नुकसान हुआ। इस में बड़ी गलियां दरियाओं का रूप धारण कर गई और नॉर्थ यॉर्क एरिये सहित कई घरों में तो बिजली सेवा भी बंद हो गई। पानी में घिरे हुए लोगों को निकालने के लिए इमरजैंसी सेवा सारी रात जारी रही। डाऊनटाऊन में बड़े खेल स्टेडियम (रोजरज़ सैंटर) की छत में से भी पानी आने लगा। कनाडा के वातावरण विभाग का कहना है कि अगले दिनों दौरान टोरंटो इलाके में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।