बैरी ने पाकिस्तान फील्डिंग कोच बनने से किया इंकार


कराची, 14 अगस्त (वार्ता) : पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डैरेन बैरी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ पिछले कई महीनों से चली आ रही चर्चा के बाद पाकिस्तानी टीम का फील्डिंग कोच बनने से इंकार कर दिया है। पीसीबी पिछले एक महीने से भी अधिक समय से बैरी के साथ फील्डिंग कोच पद के लिये चर्चा कर रहा था लेकिन करार के अंतिम स्तर पर पहुंचने से ठीक पहले ही पूर्व क्रिकेटर ने निजी और पेशेवर कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया है। वर्ष 1989 से 2004 तक आस्ट्रेलिया के लिये 153 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके बैरी के साथ पीसीबी का करार लगभग तय हो चुका था और जुलाई में उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तानी टीम से जुड़ना था। लेकिन पीसीबी की लंबी प्रक्रिया के कारण वह राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं जा सके। बैरी को 25 अगस्त से टीम से जुड़ना था और सितंबर में एशिया कप उनकी पाकिस्तानी टीम के साथ पहली सीरीज़ होती। हालांकि माना जा रहा है कि पीसीबी की तरफ से करार की प्रक्रिया में लंबा समय लेने के कारण बैरी ने कोच की भूमिका लेने से इंकार कर दिया है। पीसीबी ने पूर्व फील्डिंग कोच स्टीव रिक्सन की जगह बैरी को चुना था। रिक्सन ने भी जून में अपना करार समाप्त होने के बाद पाकिस्तानी बोर्ड के साथ करार को आगे नहीं बढ़ाया था।