लक्ष्मण नहर में पड़ी 20 फुट लंबी दरार 

ममदोट,16 अगस्त - (सुखदेव सिंह संगम) - ममदोट क्षेत्र की लक्ष्मण नहर में आज गांव हज़ारा सिंह वालां के पास सुबह करीब 20 फुट लंबी दरार पड़ने के कारण साथ लगते घरों और धान समेत हरे चारों के खेत भी जलथल हो गए। मौके पर पहुंचे गांव के सरपंच जगीर सिंह, सुखदेव सिंह, देसा सिंह और अन्य किसानों ने बताया कि बीती रात नहरी विभाग द्वारा उक्त नहर में क्षमता से ज्यादा पानी छोड़ा गया था। जिस कारण आज सुबह-सुबह नहर में दरार पड़ गया। जिसके साथ करीब सौ एकड़ क्षेत्रफल में खड़ी धान और अन्य फसलों समेत पशुओं के लिए रखे भूसे में भी पानी भर गया। किसानों ने बताया कि बरसात के मौसम के चलते यदि जल्दी ही पानी न सूखा तो फसलों के ख़राब होने का भी डर है। इस दौरान मौके पर पहुंचे विभाग के बेलदार जरनैल सिंह ने बताया कि बीते कल बारिश होने के कारण किसानों द्वारा नहरी पानी आने के रास्ते को बंद किया गया था, जिस कारण पानी का स्तर बढ़ जाने पर नहर टूट गई। उन्होंने कहा कि घटना संबंधी विभागीय आधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और नहर का पानी हैड से बंद करवा और जल्दी ही दरार को भर दिया जायेगा।