वेटलिफ्टिंग मुकाबले में सतीश शिवालिंगम घायल

जकार्ता, 23 अगस्त (जतिंदर साबी) : भारत के अजय सिंह दसवें एशियाई खेलों के भारोत्तोलन में आज यहां अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पांचवें स्थान पर रहे जबकि उनके वरिष्ठ साथी सतीश शिवालिंगम पुरूषों के 77 किग्रा भार वर्ग की स्पर्धा के दौरान चोटिल हो गये। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और राष्ट्रीय रिकार्डधारक सतीश क्लीन एवं जर्क में 178 किग्रा के असफल प्रयास के दौरान चोटिल हो गये। उन्होंने आखिर में कुल 314 किग्रा (144 किग्रा + 170 किग्रा) भार उठाया। एशियाई युवा एवं जूनियर भारोतोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले 21 वर्षीय अजय ने अपने हमवतन से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन 327 किग्रा (145 किग्रा+182 किग्रा) भार उठाने के बावजूद वह पोडियम तक नहीं पहुंच पाये। अजय ने हालांकि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया। उन्होंने इस साल के शुरू में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान 326 किग्रा भार उठाया था। उत्तर कोरिया के जान वी चाउ ने 348 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। दक्षिण कोरिया के वू जी किम (347 किग्रा) और थाईलैंड के चातपम चिन्नावोंग (341 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता।