अफगानिस्‍तान : काबुल में आत्मघाती हमले में दो की मौत

काबुल 09 सितम्बर  रूसी कब्जे के खिलाफ लड़ने वाले एक स्थानीय नेता की बरसी के मौके पर रविवार को यहां बंदूकधारियों के एक काफिले के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। ताजिक कमांडर अहमद शाह मसूद ने 1980 के दशक में सोवियत संघ के कब्जे और 1996-2001 के बीच तालिबान शासन के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था।