अगस्त में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.69 फीसदी, औद्योगिक उत्पादन में कमी

नई दिल्ली, 12 सितंबर - पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम के बीच महंगाई के मोर्चे पर लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। अगस्त में जुलाई के मुकाबले खुदरा महंगाई दर घटकर 3.69 फीसदी रह गया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान उद्योगों का उत्पादन में भारी कमी आई है और यह 6.6 फीसदी तक घट गया है।