जेतली की ‘मिलीभगत’ से भागा माल्या : राहुल

नई दिल्ली, 13 सितम्बर (एजैंसी/ उपमा डागा पारथ) : देश से भागने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेतली से मुलाकात करने संबंधी विजय माल्या के दावे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि ‘जेतली की मिलीभगत’ से माल्या भागने में सफल रहा।   राहुल ने आरोप लगाया कि इस मामले में वित्त मंत्री और सरकार झूठ बोल रहे हैं तथा जेतली को इस्तीफा देना चाहिए। गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल जेटली जी ने कहा कि विजय माल्या ने उनसे संसद में अनौपचारिक मुलाकात कर ली थी। वह लंबे ब्लॉग लिखते हैं, लेकिन किसी ब्लॉग में इस मुलाकात का ज़िक्र नहीं किया। जेतली जी ने जो कहा कि वह झूठ कहा। हमारी पार्टी के नेता पीएल पुनिया जी ने देखा कि दोनों संसद के केंद्रीय कक्ष में मिले थे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इसमें दो सवाल उठते हैं। पहला सवाल कि वित्त मंत्री भगोड़े से बात करते हैं और वह उनसे लंदन जाने के बारे में बताता है। लेकिन माल्या के बारे में वित्त मंत्री ने किसी एजेंसी को क्यों नहीं बताया? गांधी ने यह भी पूछा कि सीबीआई पर दबाव डालकर ‘रेस्ट्रेंड नोटिस को ‘इन्फॉर्म्ड’ नोटिस में किसने बदलवाया? उन्होंने आरोप लगाया,‘‘वित्त मंत्री की मिलीभगत है। वित्त मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। वित्त मंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने अपराधी के साथ मिलीभगत क्यों की?  गांधी ने यह भी सवाल किया कि जेटली ने माल्या को खुद के स्तर पर भागने देने का फैसला किया या फिर मोदी जी के कहने पर ऐसा किया?  दरअसल, माल्या ने बुधवार को कहा कि वह भारत से रवाना होने से पहले वित्त मंत्री से मिला था।  कांग्रेस नेता एवं सांसद पी एल पुनिया ने वित्त मंत्री अरुण जेतली और भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या के बीच उनके सामने मुलाकात होने का दावा करते हुये कहा है कि यदि उनकी बात गलत निकलती है तो वह राजनीति छोड़ने को तैयार हैं नहीं तो श्री जेतली राजनीति से संन्यास ले लें। श्री पुनिया ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि माल्या ने देश छोड़ने से एक दिन पहले एक मार्च 2016 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में श्री जेतली से मुलाकात की थी। पहले दोनों पांच-सात मिनट तक खड़े होकर कोने में बातचीत करते रहे। उनके बीच उस तरह बातचीत हुई जैसे दो लोगों में अंतरंग बातचीत होती है। बाद में दोनों ने बैठकर विस्तृत बातचीत की। श्री पुनिया ने कहा कि इस दौरान वह केंद्रीय कक्ष में मौजूद थे और इसका जिक्र उन्होंने कई बार मीडिया कर्मियों से बातचीत में किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्रीय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनकी फुटेज से वास्तविकता का पता चल जायेगा। वहीं रणदीप सिंह सूरजेवाला ने सरकार पर तंज कसते कहा कि ऐसे लगता है कि देश में ‘जब वी मेट पार्ट-2’ फिल्म चल रही है। सूरजेवाला ने कहा कि जो भी देश से पैसा लेकर भागता है वह प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री के साथ क्यों नजर आता है। सूरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार का नया नारा है ‘भगौड़े का साथ तथा लुटेरे का अधिकार’। सुब्रमण्यम स्वामी ने भी जेटली के निशाने पर लिया : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्विटर से खजाना वित्त मंत्री को निशाने पर लेते जेतली की भूमिका पर सवाल उठाए। स्वामी ने कहा कि सैंट्रल हॉल में माल्य की मुलाकात के तथ्य को खारिज नहीं किया जा सकता। स्वामी ने 24 अक्तूबर 2015 को माल्य के खिलाफ नोटिस को हलका करने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इससे माल्या को 54 जांचे गए सामानों के साथ देश से बाहर जाने में आसानी हुई।