भारतीय मूल के स्कॉटलैंड पुलिस प्रमुख नीलवासु व पंजाबी कारोबारी जोगिन्द्र सागर सम्मानित

लंदन, 15 सितम्बर (मनप्रीत सिंह बद्धनीकलां) : 18वां एशियन एचीवर अवॉर्ड लंदन में करवाया गया। इस मौके पर बोलते हुए सी.बी. पटेल ने कहा कि एशियन लोगों का यू.के. की स्थापना में बड़ा योगदान है, यह योगदान आज का नहीं, बल्कि काफी लम्बे समय से है, जिसमें विश्व युद्ध में एशियन लोगों की कुर्बानियां भी शामिल हैं। इस पर अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान डालने वाली एशिया शख्सीयतों को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिनमें यू.के. की स्कॉटलैंड यॉर्ड व भारतीय मूल के मुखी नीलवासु भी शामिल थे। जिनकी गैर-हाज़िरी में अवॉर्ड पुलिस की सीनियर अधिकारी ने प्राप्त किया। कम्युनिटी लीडरशिप अवार्ड पंजाबी कारोबारी जोगिन्द्र सागर को, खेलों के लिए अंशुश हुसेन, कम्युनिटी सर्विस के लिए पोपी जैमन ओ.बी.ई.  मीडिया आर्ट्स एंड कल्चरल के लिए बबिता शर्मा, प्रोफैशनल के लिए डा. अनिल कुमार ओहरी, वूमैन ऑफ द ईयर कृष्णा बरादिया, इंटर प्रिनयोर पुरस्कार अक्षय रूपालिया, बिजनैस ऑफ द ईयर पुरस्कार ऋषि खोसला, इन पुरस्कारों की दौड़ में पंजाबी मूल के कारोबारी राज मानक भी शामिल थे। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के हस्ताक्षर वाला एक कार्ड व विश्व प्रसिद्ध चारले बाट के हस्ताक्षर वाला म्यूजिकल ड्रम सहित अलग-अलग देशों के यात्रा टिकटों व अन्य सामान की नीलामी की गई, जिसमें 74 हज़ार पौंड इकट्ठा हुआ और इस मौके अन्य लोगों द्वारा भी कैंसर खोज के लिए काम करने वाली समाजसेवी संस्था ओर्कल कैंसर ट्रस्ट हेतु राशि दी गई व कुल 1 लाख पौंड के करीब राशि इकट्ठी हुई।