कनाडा में दस्तारधारी सिख को हैल्मेट न पहनने के कारण जुर्माना

टोरांटो, 21 सितम्बर (सतपाल सिंह जौहल) : कनाडा के शहर बरैंपटन में सिख दस्तार सजा कर साइकिल तथा स्कूटरियों (ई-बाईक) चलाते आम दिखते हैं परन्तु अब पुलिस द्वारा हैल्मेट पहनने वाले नियम सख्ती से लागू करवाने बारे पता लग रहा है। शहर के पूर्वी क्षेत्र (वार्ड 10) के निवासी बुजुर्ग दिलबाग सिंह को हैल्मेट के बिना दोपहिया वाहन चलाने के कारण पुलिस ने 110 डालर जुर्माना किया है। ‘अजीत समाचार’ के इस पत्रकार को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि गत दिवस वह अपनी ई-बाईक चलाकर गुरुद्वारा दशमेश दरबार साहिब की तरफ जा रहे थे। अचानक पुलिस अधिकारी ने उनको रोककर चालान काट दिया जिसमें जुर्माने की राशि 110 डालर है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों से वह दस्तार सजाकर ई-बाईक चलाते रहे हैं परन्तु कभी कोई मुश्किल पेश नहीं आई। यह भी कि पुलिस अधिकारी को दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने 8 मीटर की दस्तार बांधी हुई है तथा सड़क से दूर अपनी बाईक चला रहे थे परन्तु पुलिस अधिकारी ने ट्रैफिक एक्ट की नियमावली दिखाकर बताया कि हैल्मेट के बिना दोपहिया वाहन नहीं चलाए जा सकते। इस घटना के बाद दिलबाग सिंह ने अपने बेटे गुरमुख सिंह गुरु की मदद से हैल्मेट खरीद लिया है। अब वह केस की सज़ाकर हैल्मेट पहनते हैं तथा दस्तार बांध कर प्लास्टिक के बैग में साथ रखते हैं जिसको गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सिर पर रखते हैं। दिलबाग सिंह ने बताया कि वह चालान को अदालत में चैलेंज करेंगे। ओंटारियो के हाईवे ट्रैफिक एक्ट में अभी हैल्मेट पहनने के बिना मोटरसाइकिल/ई-बाईक चलाने की छूट नहीं है परन्तु प्रातक सरकार के मुख्यमंत्री डग फोर्ड ने सिखों को इस नियम से छूट देने का चुनाव वायदा किया हुआ है जो इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की संभावना है।