कोरिया ओपन में भारत की अगुवाई करेंगे साइना नेहवाल और समीर वर्मा

सोल, 24 सितम्बर (भाषा): साइना नेहवाल और समीर वर्मा मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 600000 डालर इनामी कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के बाद जापान ओपन में नहीं खेलने वाली साइना पिछले हफ्ते चीन ओपन के पहले दौर की शिकस्त की निराशा को भुलाना चाहेंगी। वह पहले दौर में कोरिया की किम ह्यो मिन से भिड़ेंगी। दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने इस साल बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के बाद जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता। बीडब्ल्यूएफ प्रतियोगिताओं में हालांकि साइना के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। साइना की राह हालांकि आसान नहीं होगी और क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत तीसरी वरीय जापान की नोजोमी ओकुहारा से हो सकती है। जापान और चीन में पिछले दो हफ्तों में लगातार दो टूर्नामेंट में खेलने के बाद किदांबी श्रीकांत कोरिया ओपन से हट गए हैं, जिससे पुरुष एकल में भारत की अगुआई समीर वर्मा करेंगे। समीर चोटों से परेशान रहे हैं लेकिन फिट होने पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह फरवरी में स्विस ओपन और इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद ओपन का खिताब जीतने में सफल रहे। समीर पहले दौर में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन से भिड़ेंगे। इस भारतीय खिलाड़ी ने इस साल जनवरी में इंडिया ओपन में एंटोनसन को हराया था।