रोहिंग्याओं को भेजने के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली, 04 अक्तूबर - रोहिंग्याओं को वापस म्यांमार भेजने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रोहिंग्या को वापस भेजने के सरकार के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है। यह पहली बार है जब रोहिंग्या प्रवासियों को भारत से म्यांमार भेजा जाएगा। गौरतलब है कि सात रोहिंग्या लोगों को विदेशी कानून के उल्लंघन के आरोप में 29 जुलाई,2012 को गिरफ्तार किया गया था।