अखिल भारतीय अंतरवर्सिटी क्रास कंट्री चैम्पियनशिप में महिला वर्ग में पंजाबी यूनिवर्सिटी की सरदारी

पटियाला, 4 अक्तूबर (परगट सिंह): कुल हिंद अंतरवर्सिटी क्रास कंट्री चैंपियनशिप के महिला वर्ग में पंजाबी यूनिवर्सिटी की लडकियों ने चैम्पियन बनने का मान प्राप्त किया। गुलबर्गा यूनिवर्सिटी, कर्नाटक की तरफ से करवाई गई इस चैंपियनशिप में पंजाबी यूनिवर्सिटी की प्रभजोत कौर, प्रभजीत कौर, परमिन्दर कौर, सुमन रानी, ममता और सुनीता पर आधारित टीम ने प्रशिक्षक धर्मेन्द्र पाल सिंह और हरभजन सिंह के नेतृत्व में पहला स्थान प्राप्त करने का मान हासिल किया है। इस मौके पंजाबी यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति और अथॉरिटी के उच्चाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों, कोच और खेल विभाग को बधाई दी। प्रो. हरबंस कौर मोरिंडा बतौर मैनेजर टीम के साथ गए। खेल निर्देशका डा. गुरदीप कौर द्वारा भी खिलाड़ियों और उनके साथ गए स्टाफ को इस प्राप्ति पर विशेष तौर पर मुबारकबाद दी। पंजाबी यूनिवर्सिटी ने कुल 48 अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि 50 अंकों के साथ मंगलौर यूनिवर्सिटी दूसरे और 53 अंकों के साथ डी.डी.यू. गोरखपुर यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही।