राम रहीम की अपील हाईकोर्ट द्वारा खारिज

चंडीगढ़, 4 अक्तूबर (सुरजीत सिंह सत्ती) : डेरा सिरसा में साधुओं को नपुंसक बनाए जाने की सी.बी.आई. जांच के आदेश को राम रहीम द्वारा चुनौती देते अपील हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने इस पर फैसला आरक्षित रख लिया था तथा वीरवार को फैसला सुनाते अपील खारिज कर दी है। राम रहीम ने कहा था कि इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं था तथा सीबीआई जांच का फैसला गलत था तथा यह फैसला पलटा जाना चाहिए। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा बहस की गई थी। सीबीआई ने कहा था कि मामले का ट्रायल लगभग पूर्ण होने पर है तथा इस स्टेज पर आकर जांच सीबीआई को दिए जाने का फैसला पलटने की आवश्यकता नहीं है। वर्णनीय है कि हंसराज चौहान नामक एक साधु ने आरोप लगाया था कि डेरे में मौजूद अस्पताल में वहां के ही डाक्टरों द्वारा राम रहीम के कहने पर साधुओं को नपुंसक बनाया गया तथा लगभग चार सौ साधुओं को नपुंसक बनाया गया, जोकि गैर-मानवीय काम है, लिहाज़ा इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। हाईकोर्ट द्वारा अपील खारिज किए जाने के साथ अब राम रहीम को ट्रायल का सामना करना पड़ेगा।