अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज बने ब्रेट कावानाह, सीनेट ने लगाई मुहर  

वाशिंगटन, 07 अक्तूबर - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा ब्रेट कावानाह सुप्रीम कोर्ट के जज चुन लिए गए हैं। सीनेट में कावानाह कड़े मुकाबले में चुने गए। सदन उनको लेकर बंटा हुआ नजर आया। उन्‍हें 50 वोट मिले, जबकि उनके विरोध में 48 वोट पड़े। वे जज एंथनी केनेडी का स्थान लेंगे। जिन्होंने इस साल सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी। कावानाह का चुना जाना ट्रंप और उनकी पार्टी के लिए छह नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर बड़ी राजनीतिक जीत है।