गुजरात में हो रहे उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद पलायन जारी

नई दिल्ली, 09 अक्तूबर - गुजरात में कुछ दिनों में उतर प्रदेश और बिहार के लोगों पर हो हमले हो रहे हैं। इन लोगों को गुजरात छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दावा किया था कि पिछले 48 घंटों में कोई भी घटना नहीं हुई है परंतु मुख्यमंत्री के दावे के उलट रिपोर्टों के मुताबिक 47 प्रवासियों को अहमदाबाद में बंधक बना लिया गया है। गौरतलब है कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हमले शुरू हो गए। जिसके बाद कई क्षेत्रों से यूपी-बिहार के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया हैं। वहीं खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में भी प्रवासियों पर हमले हुए हैं।