2004 ग्रेनेड हमला : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे को उम्रकैद की सज़ा

ढाका, 10 अक्तूबर - बांग्लादेश की एक अदालत ने साल 2004 के ग्रेनेड हमला मामले में आज पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे समेत 19 लोगों को उम्रकैद और 19 अन्य लोगों को मौत की सज़ा सुनाई गई है। इस हमले में 24 लोग मारे गए थे और उस समय विपक्ष की प्रमुख शेख हसीना समेत करीब 500 लोग घायल हुए थे। बांग्लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना को निशाना बनाते हुए यह हमला 21 अगस्त, 2004 को सामान्य लीग की एक रैली पर किया गया था। इस हमले में शेख हसीना तो बच गई थी परन्तु उनकी सुनने की  शक्ति को कुछ नुक्सान हुआ था।