ओडिशा में 'तितली' तूफान से अबतक 26 लोगों की मौत

भुवनेश्वर,16 अक्तूबर - ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'तितली' से अबतक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान से 16 जिलों में 7402 गांवों में 57.08 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 3.6 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाया गया है। वहीं तूफान से 2.34 लाख हेक्टेयर फसलों को क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं सीएम नवीन पटनायक ने अधिकारियों से तूफान से प्रभावित परिवारों के लिए 50 किलो चावल और 2 लीटर केरोसिन के साथ 1000 रुपये की सहायता देने के लिए आदेश दिया है और 2000 रुपये की शेष सहायता उनके बैंक अकाउंट में स्थानांतरित की जाएगी।