आई.एम. एफ. से आर्थिक राहत लेने पर पाक ने लिया यू-टर्न

अमृतसर, 19 अक्तूबर (सुरिंदर कोछड़) : गत दिनों अधिकारक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ)  से राहत पैकेज की मांग करने वाले पकिस्तान के प्रधानमंत्री  इमरान खान ने अपने पहले फैसले से यू-टर्न लेते हुए कहा कि मित्र देशों द्वारा आर्थिक सहयोग देने संबंधी दिखाए है हां-पक्षीय प्रतिक्रम के बाद अब शायद पाकिस्तान को आई.एम.एफ. से राहत पैकेज की ज़रूरत न पड़े। हालांकि उन्होंने पहले जारी किए बयान में स्पष्ट्र तौर पर कहा था कि आई. एम.एफ. से राहत पैकेज बिना पाकिस्तान का गहरे आर्थिक संकट से उबरना संभव नहीं है। इमरान खान का कहना है कि पाक सरकार कुछ सहायक मित्र देशों के संपर्क में है, जिनसे सरकार ने पुराने कज़र् के भुगतान की अदायगी और लगातार घटते विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर सहयोग की मांग की है। चाहे कि उन्होंने सीधे तौर पर आर्थिक सहायता में सहयोग देने वाले किसी भी देश का नाम नहीं लिया है, पंरतु पता चला है कि पाक सरकार वित्तीय सहायता के लिए चीन और सऊदी अरब जैसे देशों के संपर्क में है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार पाक के प्रधानमंत्री का कहना है कि उनका मित्र देशों के प्रति रवैया सकारात्मक  है और उनको विश्वास है कि पाक की आर्थिक ज़रूरतों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से संपर्क करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।