गृह विभाग द्वारा अमृतसर हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच हेतु नोटिफिकेशन जारी

अमृतसर, 20 अक्तूबर (राजेश कुमार) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के आदेशों पर कार्यवाही करते हुए राज्य के गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके जालन्धर के डिवीज़नल कमिश्नर बी. पुरुषार्थ को अमृतसर रेल हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच करने की हिदायत की है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने इस घटना की मैजिस्ट्रेट जांच करवाने का फैसला किया है। जांच के दौरान इस दर्दनाक हादसे से जुड़े हरेक पहलू की जाँच की जाएगी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह निर्मलजीत सिंह कलसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर -1973 की धारा 21 अधीन बी. पुरूषार्थ को विशेष कार्यकारी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इस जांच के दौरान उनको कार्यकारी मैजिस्ट्रेट के तौर पर सभी शक्तियां हासिल होंगी। इस नोटिफिकेशन में मैजिस्ट्रेट जांच की शर्तों का भी ज़िक्र किया गया है। जांच इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की विस्तृत जांच करने और व्यक्तिगत रूप में या किसी एजेंसी द्वारा यदि कोई लापरवाही की गई है, तो उसकी जाँच की जाएगी और उसके मुताबिक ज़िम्मेदारी तय होगी।