बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन में श्रीकांत और सायना प्री क्वार्टर फाइनल में

पेरिस, 24 अक्तूबर (एजैंसी) : भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने यहां जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में श्रीकांत ने हांगकांग के खिलाड़ी वोंग विंग की विंसेट को मात दी।  वर्ल्ड नम्बर-6 श्रीकांत ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में विंसेट को सीधे गेमों में 21-19, 21-13 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कदम रख लिया है। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला गेम 20 मिनट तक चला, जो रोमांचक रहा। एक समय पर भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत से 11-7 से पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए विंसेट ने अपना स्कोर 15-15 से बराबर कर लिया। इसके बाद, विंसेट ने फिर 18-18 से स्कोर की बराबरी की लेकिन यहां श्रीकांत ने अंक बटोरते हुए पहले गेम को 21-19 से अपने नाम कर लिया। उधर, पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में उपविजेता रही सायना ने पहले राउंड में जापान की साएना कावाकामी को 37 मिनट में 21-11 21-11 से पराजित किया। विश्व में 10वीं रैंकिंग की सायना का 37वीं रैंकिंग की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहला मुकाबला था।