भारतीय-अमरीकी दम्पति अमरीका में सम्मानित

ह्यूस्टन, 31 अक्तूबर (भाषा) : भारत में शिक्षा, साक्षरता और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भारतीय-अमरीकी दंपति को अमरीका में सम्मानित किया गया। मैरी और विजय गोराडिया ने हाल में यहां रॉय एम हफिंगटन पुरस्कार हासिल किया। वह कई दशकों से भारत में इन क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। एशिया सोसाइटी ने एक बयान में कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि एशिया सोसाइटी टेक्सास सैंटर की ओर से हफिंगटन पुरस्कार 2018 के लिए गोराडिया दम्पति को चुना गया है।’ पूर्व विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है। विजय गोराडिया (67 वर्षीय) विनमार इंटरनैशनल के संस्थापक और अध्यक्ष हैं।