पंजाब में खैहरा के कहने पर नहीं बदले जाएंगे उम्मीदवार : केजरीवाल

चंडीगढ़, 1 नवम्बर (राम सिंह बराड़) : आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी लोकसभा व विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन अभी किसी को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजैक्ट नहीं करेगी। आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा दिवस पर चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो, कांग्रेस व भाजपा पर पिछले 52 साल में प्रदेश में कोई विकास न करने और जातपात की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पिछले तीन सालों के दौरान दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, किसानों व जवानों के लिए जो काम किए हैं और जो सुविधाएं दी हैं आज वह सबके सामने है और विरोधी भी उसकी तारीफ करते हैं। इसी पर हम चुनाव लड़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने हरियाणा के कई स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया था लेकिन उनकी हालत बेहद खस्ता है और स्कूल खंडहर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके दौरे से मुख्यमंत्री खट्टर व उनके मंत्रियों ने स्कूलों को दुकाने कहना शुरू कह दिया जबकि हमारे लिए स्कूल दुकाने नहीं बल्कि मंदिर के समान है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को मुख्यमंत्री ने हल्ला क्लीनिक बताया था और मैंने उन्हें चुनौती दी थी कि वे दिल्ली के स्कूलों व अस्पतालों का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लें। उन्होेंने कहा कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उनकी चुनौती स्वीकार की है और वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री खट्टर कोई पांच मोहल्ला क्लिनिक का दौरा करें और इनमें से तीन क्लिनिक वे अपनी मर्जी से चुन लें और दो क्लीनिक हमारी मर्जी के उनमें डाल लें। इसी तरह हम हरियाणा के पांच अस्पतालों का दौरा कर लेंगे जिनमें से तीन अस्पताल हम अपनी मर्जी से चुनेंगे और दो सरकार की मर्जी के देख लेंगे। पंजाब से अलग बैठक की : इसी के पीछे यूटी गैस्ट हाऊस में आप विधायक दल के नेता हरपाल सिंह चीमा और उनके साथियों के साथ लंच के मौके पर बातचीत करते हुए कहा कि आप ने पंजाब में जो पांच लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें खैहरा के कहने पर कोई भी अदला-बदली नहीं की जाएगी। मैंने यहां पर उम्मीदवारों को मिल लिया है और मेरा उनको पूरा-पूरा आशीर्वाद है।
कांग्रेस, इनेलो व भाजपा ने की जातपात की राजनीति : अरविंद केजरीवाल ने इनेलो पर गुंडागर्दी की राजनीति करने व जाटों के नाम पर वोट बटोरने, हुड्डा पर सीएलयू के नाम पर सरकार चलाने और जाटों के नाम पर राजनीति करने के साथ-साथ भाजपा सरकार को खटारा सरकार बताते हुए उन पर गैर-जाट के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे देश व प्रदेश के लोगों से चाहते हैं कि वे जातपात व मंदिर के नाम पर वोट देने की बजाय मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले दलों को आगे आने का मौका दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस, इनेलो व भाजपा अबतक सरकारें चला चुकी है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाई। उन्होंने कांग्रेस चार धड़ों में विभाजित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो में आज सत्ता हथियाने को लेकर लड़ाई चल रही है और पार्टी के कितने टुकड़े होंगे कोई कह नहीं सकता। दिल्ली के प्रदूषण के लिए हरियाणा-पंजाब जिम्मेदार : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल ने कहा कि 25 अक्तूबर तक दिल्ली के बीच प्रदूषण 150 से 200 के बीच रहता है और इसके बाद 25 अक्तूबर से 20 नवम्बर के बीच पराली जलाने से अचानक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 तक पहुंच जाता है। केजरीवाल ने कहा कि सेटेलाईट से जो इमेज आई है वह साईंटिफिक है और उसे नकारा नहीं जा सकता। जिसमें पराली जलने का साफ असर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का एक छोटा सा हिस्सा अंबाला के आसपास का उसमें नजर आता है जबकि ज्यादातर पंजाब से प्रदूषण फैलाया जा रहा है। एसवाईएल पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला मान्य हो : केजरीवाल ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर अगर आपसी बातचीत से कोई हल नहीं निकलता तो सर्वोच्च न्यायालय का फैसला जो भी हो उसे लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब केंद्र, पंजाब व हरियाणा में कांग्रेस की सरकारें थी और पिछले चुनाव से पहले पंजाब, हरियाणा व केंद्र में भी भाजपा व उसके सहयोगी दलों की सरकारें थी उस समय इन दलों ने इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला। इस अवसर पर सुखपाल सिंह खैहरा के बारे में पूछे गए सवालों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खैहरा मेरी राजनीति नहीं है। मेरी राजनीति लोगों को स्वास्थ्य- सुविधाएं, स्कूल, सड़कों इन सभी को प्रमुखता देना है। बिना जवाब दिए चल पड़े केजरीवाल : केजरीवाल से जब पत्रकारों ने लगातार पार्टी में चल रही फूट संबंधी सवाल दागे तो केजरीवाल उन सवालों का जवाब दिए बिना ही पत्रकार सम्मेलन से उठकर चल दिए। पत्रकार सम्मेलन में उनके साथ हरियाणा आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे।