मानव तस्करी के आरोप में पंजाबी सहित दो को 14 वर्ष की कैद

लंदन, 16 नवम्बर (मनप्रीत सिंह बद्धनीकलां): हुल क्राऊन कोर्ट ने 31 वर्षीय दविन्द्र ढिल्लों को उसके साथी सहित मानवीय तस्करी के आरोपों तहत 14 वर्ष कैद की सज़ा सुनाई है। अदालत में बताया गया कि 61 वर्षीय स्टीफन और 31 वर्षीय दविन्द्र ढिल्लों ने 1 इरानी और 6 इराकी नागरिकों को एक कैरावैन के ज़रिये यू.के. में तस्कर किया था। अदालत में बताया गया कि दविन्द्र ढिल्लों इस साज़िश का प्रमुख था, जिसने वैन किराए पर लेकर दी थी। 27 नवम्बर 2015 को हुल बंदरगाह पर स्टीफ को उस समय पकड़ा गया जब तलाशी दौरान उसकी कैरावैन में छुपे 7 व्यक्ति बार्ड फोर्स के अधिकारियों को मिले। स्टीफन में चाहे इन व्यक्तियों बारे कहा कि उसको नहीं पता कि वह कैरावैन में किस तरह आए, जबकि जज ने कहा कि उसको पता होना चाहिए था कि वैन में कोई है या नहीं। वुलवरहैंपटन निवासी दविन्द्र ढिल्लों ने इस साजिश में शामिल होने से इन्कार किया। परन्तु अदालत ने उसको प्रमुख दोषी मानते हुए दोनों को 14 वर्ष की कैद की सज़ा सुनाई है।