कांगो में संयुक्त राष्ट्र के आठ शांतिरक्षकों की हत्या

बेनी (डीआर कॉन्गो), 16 नवम्बर (एजेंसी) : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बताया कि पूर्वी कॉन्गो में विद्रोही मिलिशिया के खिलाफ एक अभियान में संयुक्त राष्ट्र के आठ शांतिरक्षकों की मौत हो गई। परिषद् ने बताया कि तंजानिया के एक और मलावी के सात शांतिरक्षकों की हत्या कर दी गई। इन मौतों को एक साल पहले विद्रोहियों द्वारा 15 सैनिकों की हत्या किए जाने के बाद से कांगो में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा बल को हुए सबसे बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। सुरक्षा परिषद् ने अपने बयान में रेखांकित किया कि शांतिरक्षकों को लक्ष्य बनाकर किए गए हमलों को अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराधों की श्रेणी में रखा जा सकता है।’