जब कांग्रेस की सत्ता थी तो गरीब भूखा मरता था, किसान आत्महत्या करता था- सीएम योगी 

इटावा, 25 अप्रैल - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक तरफ विकास और विकसित भारत की संकल्पना के साथ पीएम मोदी इस 2024 के लोकसभा चुनाव में आपके सामने हैं और दूसरी तरफ सपा-कांग्रेस का INDI गठबंधन और बसपा अपने-अपने कुनबे के साथ फिर से इस चुनाव में आ गई है। चुनाव से पहले ये लोग दिखाई नहीं देते। चुनाव के दौरान तमाम प्रकार के राग अलापते हुए दिखाई देते हैं... एक बार आप समाजवादी पार्टी से पूछिए कि जब अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की 500 वर्षों के बाद प्राण-प्रतिष्ठा हुई तो कांग्रेस और सपा के लोगों ने कार्यक्रम का बहिष्कार क्यों किया। जब कांग्रेस की सत्ता थी तो गरीब भूखा मरता था, किसान आत्महत्या करता था, बेटी और व्यापारी असुरक्षित थे। आज वे कह रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे... गरीबी हटाने के लिए कह रहे हैं कि हम आपकी संपत्ति का सर्वे करवाएंगे। मतलब आपके बाप-दादा ने, आपके मां-बाप ने अगर एक शहर या गांव में कोई मकान बना दिया, आपके घर में 5 लोग और 4 कमरे हैं तो 2 कमरों को कांग्रेस और सपा के लोग हड़पने का कार्य करेंगे।