एन.जी.टी. द्वारा भट्ठाें बारे आदेशों पर अमल करने के कड़े निर्देश

जालन्धर, 17 नवम्बर (शिव शर्मा) : एन.जी.टी. (नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने 1 अक्तूबर से लेकर 31 जनवरी तक भट्ठों को बंद करने के दिए गए आदेशों पर सख्ती से अमल करने के लिए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए हैं और इनका पालन करवाने के लिए कहा है। अप्रैल 2018 में एक आदेश जारी किया गया था कि 1 अक्तूबर से लेकर 31 जनवरी तक राज्यभर में सभी भट्ठे इस समय दौरान बंद रहेंगे ताकि इन दिनों में प्रदूषण की मात्रा में किसी प्रकार की कोई वृद्धि न हो सके। इस मामले में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों को चुनौती दी गई थी जिस पर एक एजैंसी ने इस समय दौरान भट्ठों को चलाने की मंजूरी दे दी थी। जब भट्ठों को दोबारा चलाने बारे मंजूरी मिल गई थी तो पंजाब भट्ठा मालिक एसोसिएशन द्वारा एन.जी.टी. में यह याचिका दायर की गई थी कि चार माह में भट्ठों को चलाने की मिली मंजूरी के मामले में वह हस्तक्षेप करें। एसोसिएशन का कहना था कि राज्य में 2700 के करीब भट्ठे बंद पड़े हैं तो फिर कुछ भट्ठे क्यों चलाए जा रहे हैं जबकि अभी तो कई भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए नई प्रकार के भट्ठे भी तैयार करने हैं और कईयों ने नई भट्ठे बनाने के लिए अपने भट्ठे तोड़े हुए हैं। एन.जी.टी. ने इस मामले में अब अहम आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि यदि इन दिनों में कोई भट्ठे चल रहे हैं तो उन्हें बंद करवाया जाए। एन.जी.टी. ने पंजाब नियंत्रण बोर्ड को इस मामले में आदेश दिए हैं कि वह इन आदेशों को लागू करवाने के लिए कोई अथारिटी की नियुक्ति कर सकता है और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की सहायता से इस पर अमल करवाने का काम कर सकता है। पंजाब भट्ठा मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मक्कड़ के साथ सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह सोमवार तक पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चल रहे भट्ठों के मामले में कार्रवाई का इंतज़ार करेंगे और यदि सोमवार तक भट्ठों को बंद न करवाया गया तो वह इस मामले में कोर्ट आफ कंटैम्प की याचिका एन.जी.टी. में दाखिल करेंगे और इसके अलावा पटियाला स्थित  पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य कार्यालय सामने प्रदर्शन भी करेंगे। अध्यक्ष मक्कड़ का कहना था कि बोर्ड को एन.जी.टी. के आदेशों का पालन करना चाहिए। ज्ञात हो कि एन.जी.टी. पहले ही लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर काफी गम्भीर है और गत दिनों ही उसने दरियाओं के प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार को 50 करोड़ का जुर्माना भरने के लिए कहा था। ज्ञात हो कि राज्य के दरियाओं के प्रदूषित होने का मामला एन.जी.टी. में पहुंच गया था। वैसे पंजाब भट्ठा मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मक्कड़ ने तो अपनी एसोसिएशन के नेताओं को मोबाइल के ज़रिये एक संदेश भेजकर एन.जी.टी. के आदेशों का पालन करवाने की अपील भी की है।