रोज़गार मेले नौजवानों को रोज़गार उपलब्ध करवाने हेतु सहायक साबित होंगे : राणा

एस. ए. एस. नगर, 21 नवम्बर (के. एस. राणा) : पंजाब के नौजवानों को रोज़गार उपलब्ध करवाकर उनको अपने पैरों पर खड़ा करने के उद्देश्य से पंजाब के सभी ज़िला हैड चर्टरों में घर-घर रोज़गार मिशन तहत ज़िला रोज़गार व कारोबार ब्यूरो स्थापित किए गए हैं। ये ब्यूरो राज्य के नौजवानों को रोज़गार उपलब्ध करवाने में बेहद सहायक होंगे और नौजवानों को इनका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उक्त विचार पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने ज़िला प्रबंधकीय परिसर एसएएस नगर की तीसरी मंज़िल पर स्थापित किए ज़िला रोज़गार व कारोबार ब्यूरो नौजवानों को समर्पित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके विधान सभा के स्पीकर ने कहा कि राज्य और देश को आज़ाद करवाने तथा तरक्की के रास्ते पर डालने के लिए बुज़ुर्गों ने सख्त मेहनत के साथ-साथ बड़ी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि नौजवान हमारे देश का भविष्य हैं। इसलिए नौजवानों का फज़र् बनता है कि वे मेहनत करके राज्य और देश को और आगे लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो जैसे सरकार द्वारा किए प्रयासों के चलते जहां नौजवानों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा, वहीं विदेशों में जाकर पढ़ाई या काम करने के इच्छुक नौजवानों को भी उपयुक्त सहायता दी जाएगी ताकि वे जालसाज़ एजेंटों के धोखों का शिकार न हों और सही ढंग के साथ विदेश जा सकें। उन्होंने कहा कि उद्योगपति ज़िला रोज़गार व कारोबार ब्यूरो द्वारा नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने में अह्म भूमिका निभाएंगे। इस मौके उन्होंने घर-घर रोज़गार और ज़िला रोज़गार व कारोबार ब्यूरो संबंधी विवरणिका व पत्रिका भी जारी की। इस मौके राणा केपी ने ज़िला रोज़गार व कारोबार ब्यूरो में बनाए अलग-अलग सैक्शंज़ का जायज़ा लिया और रोज़गार ब्यूरो में पहुंचे स्कूली विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी की। समागम से पूर्व ज़िला प्रबंधकीय परिसर पहुंचने पर विधान सभा के स्पीकर को पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा ‘गार्ड आफ आनर’ भी दिया गया। इस मौके डिप्टी कमिश्नर-कम-सीईओ ज़िला रोज़गार व कारोबार ब्यूरो गुरप्रीत कौर सपरा ने बताया कि ब्यूरो में आने वाले बेरोज़गारों की रजिस्ट्रेशन रोज़गार उत्पति और प्रशिक्षण विभाग के पोर्टल घर-घर रोज़गार पर करवाना यकीनी बनाने के लिए विशेष रजिस्ट्रेशन काऊंटर बनाया गया है और ब्यूरो द्वारा प्रत्येक माह 2 प्लेसमेंट शिविर लगाए जाया करेंगे। उन्होंने बताया कि रोज़गार मुहैया करवाने वाली उद्योगिक इकाईयों/कम्पनियाें को ब्यूरो में बुलाया जाएगा और बेरोज़गारों की आवश्यकता अनुसार नियुक्ति के लिए इंटरव्यू करवाए जाएंगे। सरकारी/निज़ी पदों संबंधी जानकारी अलग-अलग स्त्रोतों से एकत्र कर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी और साथ ही ब्यूरो में भी डिस्पले की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ब्यूरो में सरकारी/गैर सरकारी पदों और स्वै रोज़गार योजनाओं सबंधी आनलाईन या आफलाईन फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस मौके पर एसएसपी मोहाली कुलदीप सिंह चाहल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) चरनदेव सिंह मान, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अमरदीप सिंह बैंस, सहायत कमिश्नर (शिकायतें) जसबीर सिंह, सहायक कमिश्नर (जनरल) यशपाल शर्मा, एसडीएम मोहाली जगदीप सहगल, एसपी गुरसेवक सिंह बराड़, संयुक्त डायरेक्टर रोज़गार उत्पति और प्रशिक्षण विभाग पंजाब गुरमीत कौर, ज़िला रोज़गार अधिकारी हरप्रीत कौर बराड़, ज़िला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) हिम्मत सिंह हुंदल, आरटीए सुखविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।