कृषि मंत्रालय ने भी स्वीकारा, नोटबंदी से टूटी किसानों की कमर : राहुल

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (वार्ता) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधते हुए कहा है कि इस निर्णय के खिलाफ बोलने वालों का मज़ाक उड़ाने वालों की सरकार का कृषि मंत्रालय भी अब मानता है कि नोटबंदी से किसानों की कमर टूटी है। गांधी ने बुधवार को कहा कि वह आरंभ से ही कहते रहे हैं कि नोटबंदी से देश को बेहिसाब नुकसान हुआ है और मोदी के इस फैसले ने किसानों का जीवन नष्ट किया है लेकिन यह फैसला लेने वाले मोदी और उनकी सरकार के लोग अब तक उनकी बात का मज़ाक उड़ाते थे। अब इसी सरकार के कृषि मंत्रालय ने कांग्रेस की बात को सही ठहराते हुए कह दिया है कि नोटबंदी ने किसान को कहीं का नहीं छोड़ा।