तेज रफ्तार रेलगाड़ियों के लिए समुद्री सुरंग बनाएगा चीन  

बीजिंग, 23 नवम्बर (भाषा) : चीन तेज रफ्तार रेलगाड़ियों की आवाजाही के लिए अपनी पहली समुद्री सुरंग बनाने जा रहा है जिसके जरिए पूर्वी प्रांत झेजियांग के दो शहरों निंगबो और झोउशान को आपस में जोड़ा जाएगा। सुरंग बनने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 90 मिनट से घटकर 30 मिनट हो जाएगा। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक कुल 70.92 किलोमीटर की इस परियोजना में 16.2 किलोमीटर हिस्से पर समुद्री सुरंग बनाई जाएगी। चीन ने 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली रेलगाड़ियां तैयार की हैं जिनसे दो शहरों के बीच यात्रा का समय डेढ़ घंटे से घटकर 30 मिनट से भी कम हो गया है। चीन में तेज रफ्तार ट्रेनों के नेटवर्क की लंबाई 25 हजार किलोमीटर है, जो दुनिया के रेल नेटवर्क का 60 फीसदी हिस्सा है। झेजियांग हाई स्पीड ट्रेन तैयार करने वाले चीन के शुरुआती प्रांतों में से एक है।