इसाई महिला के जनाज़े पर गये 40 मुस्लिम परिवारों का मौलवी ने पढ़वाया दोबारा निकाह

अमृतसर, 24 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के राज्य पंजाब के शहर चनिउट में एक इसाई महिला के जनाज़े में शामिल हुए मुस्लिम परिवारों ने इलाके के मौलवी द्वारा दोबारा निकाह पढ़वाए जाने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चनिउट के चक्क नं. 136 में रहती इसाई महिला ज़रीना बीबी का देहांत होने पर इलाके के इसाई परिवारों सहित लगभग 40 मुस्लिम परिवार भी उसके जनाज़े में शामिल हुए। इस बारे में जब इलाके की मदीना मस्जिद के मौलवी को जानकारी मिली तो उसने उक्त परिवारों को इकट्ठा करके समझाया कि एक इसाई महिला को दफनाने की रस्मों में शामिल होने के कारण इस्लामिक सिद्धांत अनुसार उनका निकाह टूट गया है। इसके बाद मौलवी ने उनको मस्जिद में बुलाकर बकायदा उनका दोबारा निकाह करवाया। उक्त परिवारों ने बताया कि मौलवी ने आदेश के चलते उन जोड़ों को भी दोबारा निकाह करना पड़ा है, जिनके विवाह को कई साल बीत चुके हैं और उनके 3 से 5 तक बच्चे भी हैं। यह मामला जनतक होने पर पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर उक्त परिवारों सहित अदालत में पेश किया, पर मैजिस्ट्रेट के आदेश के बाद मौलवी को तुरंत रिहा कर दिया गया।