बाली में नौका पलटी , 7 लापता 

बाली, 25 नवम्बर (एजैंसी) : इंडोनेशिया में बाली के पास समुद्र में मालवाहक जहाज पलटने से उसमें सवार सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसमें कुल 14 लोग सवार थे। बचावकर्मियों का कहना है कि वे रविवार को चालक दल के सात लापता सदस्यों की तलाश कर रहे हैं। राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने सिन्हुआ को बताया कि ईस्ट नुसा तेंगारा प्रांत के वेंगापू जा रही मालवाहक नौका केएम मल्टी प्राइमा वन सुरबाया से रवाना होने के बाद बाली गल्फ में पलट गई। नौका पलटने के स्थान से 200 समुद्री मील की दूरी के दायरे में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।