साढ़े चार महीनें में पूरा होगा करतारपुर साहिब रास्ते का काम - गडकरी

बटाला, 26 नवंबर - आज डेरा बाबा नानक में करतारपुर साहिब के रास्ते के निर्माण का नींव पत्थर उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू की ओर से रखा गया। इस मौके पर आयोजित समागम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जो काम पिछले 70 साल से रुका हुआ था, वह अब उनको करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह करतारपुर के रास्ते को चार लेन के अंतर्गत बनाएंगे और इस काम को चार से साढ़े चार महीनों में पूरा कर देंगे। गडकरी ने कहा कि इस रास्ते के बनने से पंजाब में सैर -सपाटा उत्साहित होगा, जिस से राज्य में आर्थिक विकास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार उनके काम में लगातार सहयोग कर रही है।