संसदीय समिति के समक्ष पेश होने के लिए पहुंचे आरबीआई गवर्नर 

नई दिल्ली, 27 नवंबर - केन्द्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल आज वित्तीय मामलों की संसदीय स्थायी समिति के समक्ष पेश होने के लिए संसद पहुंचे। इस दौरान संसदीय समिति पटेल से अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के असर पर सवाल पूछेगा। सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के सवालों के साथ-साथ संसदीय समिति पटेल से हाल में केन्द्र सरकार और रिजर्व बैंक के बीच उपजे विवाद पर भी सवाल दाग सकते हैं। इसके साथ ही समिति केन्द्रीय बैंक में प्रशासनिक सुधार की जरूरत पर भी सवाल कर सकती हैं।