किसानों के अधिकारों के लिए भोगपुर मिल में लगाया जायेगा धरना - मजीठिया

जालंधर, 01 दिसंबर - पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि संत सीचेवाल को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मैंबरशिप पद से हटाना गलत है उन्होंने कहा कि इसके साथ पर्यावरण प्रेमी काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्रिब्यूनल ने संत सीचेवाल की रिपोर्ट के आधार पर ही पंजाब सरकार को 50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान खतरे में हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि पंजाब में रोज़गार मेले लगाए जा रहे हैं परन्तु मौजूदा कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया जा रहा। इससे आगे बातचीत करते हुए मजीठिया ने कहा कि उनकी तरफ से किसानों से मिलकर गुरदासपुर में किसानों के अधिकारों के लिए धरना लगाया था, जो अब 5 दिसंबर को पंजाब की भोगपुर मिल में लगाया जायेगा, जिससे सोई हुई सरकार जाग सकें।