कोहली को अब भी परेशान किया जा सकता है, उसे हावी न होने दें: पोंटिंग  

एडिलेड, 3 दिसम्बर (भाषा) : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली को अब भी परेशान किया जा सकता है तथा आस्ट्रेलियाई टीम को चुपचाप बैठने और भारतीय कप्तान को हावी होने देने के बजाय उनको हर तरह से परेशान करना चाहिए। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरूवार से शुरू होगा और पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने कोहली को नहीं उकसाने की सलाह दी है। कोहली अपने पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे की तुलना में कुछ नरम हो गये हैं लेकिन पोंटिंग से पूछा गया कि क्या आस्ट्रेलिया अपने मैदान पर उन्हें अपने जाल में फंसा सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘हां ऐसा हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आपको परेशान नहीं करना चाहिए। मैंने उसे परेशान होते हुए देखा है।’ उन्होंने कहा, ‘मिशेल जानसन ने निश्चित तौर पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी और उसके आसपास आक्रामक हाव भावों से उसे परेशान किया। इसलिए मैं चुपचाप बैठकर किसी को हावी होने की अनुमति नहीं दूंगा।’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘हम जिस तरह से विशेषकर स्वदेश में क्रिकेट खेलते रहे हैं वह अच्छे शारीरिक हाव भावों से जुड़ा है। आस्ट्रेलियाई इसी अंदाज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे हैं।